लखनऊः गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा फहराया. सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.
शुभकामना संदेश में सीएम योगी ने कहा
सीएम योगी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग और बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत काल का विशिष्ट कालखंड हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपने व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने भी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.
राजभवन में कलाकारों और खिलाड़ियों का अलंकरण आज
कला-संस्कृति व खेलकूद के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन और काम करने वालों को 26 जनवरी (शुक्रवार) को राजभवन में सम्मानित किया जाएगा. संस्कृति और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजभवन में दोपहर 3 बजे से अलंकरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी और मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ होंगे.