गोरखपुर में सैनिक स्कूल का शुभारंभ: उपराष्ट्रपति ने CM योगी की मौजूदगी में किया लोकार्पण

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोरखपुरः शनिवार को गोरखपुर में खाद कारखाना परिसर में बने प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल का देश के उपष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोरखपुर आकर अभिभूत हूँ. सीएम योगी का आमंत्रण साधारण था, पर संदेश बड़ा था. उन्होंने कहा कि वैसे योगी का हर काम बड़ा होता है. यूपी में बड़ा बदलाव हो रहा है. शिक्षा से ही समाज में बदलाव हो सकता है. यूपी आज शिक्षा के क्षेत्र में नया प्रतिमान गढ़ रहा है.

हम भारतीय हैं और राष्ट्र हमारा धर्म है
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हम भारतीय हैं और राष्ट्र हमारा धर्म है. निजी स्वार्थ और राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र धर्म का पालन करना चाहिए. इसे कमजोर करने वाले भारतीय संस्कृति पर कुथराघात कर रहे है. राष्ट्र से समझौता करने वाले राष्ट्र को धोखा दे रहे है, अवश्यकता है उन्हे समझाने की, वरना यहां के हालात भी पड़ोसी देश पाकिस्तान जैसे हो जाएंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब उस डर को ही डरा दिया है
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सात साल पहले कैसा था, याद करें. यहां का नाम सुनकर लोग डरते थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब उस डर को ही डरा दिया है. यहां विकास की अद्भुत गंगा बह रही है.

Latest News

Tahira Kashyap: सात साल बाद फिर ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आईं ताहिरा कश्यप, बोलीं ‘यह मेरा राउंड-2’

Tahira Kashyap: अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म निर्माता-लेखिका ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) सात साल बाद...

More Articles Like This

Exit mobile version