सकरा स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया अतिथि का सम्मान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
सकरा में स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आज, 21 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ADM दिनेश कुमार और CRO आयुष चौधरी उपस्थित हुए, जिन्हें जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने अंगवस्त्र एवं पुष्प गुलदस्ता के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथि का सम्मान किया।

इसके बाद, मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके भव्य शुभारंभ किया। इस भव्य उद्घाटन समारोह में के एल. इंटरनेशनल विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार और प्रशासनिक प्रियंका मैम और उनके सभी टीचिंग स्टाफ और  जिसमें ऋचामैम, रितु मैम, पलवी मैम, श्रुति मैम प्रियंका मैम, हर्षिता मैम, मीनू मैम, दिव्या मैम एवं सौरभ सर, नीतीश सर, राजीव सर, शिवदास सर, विष्णु सर, इत्यादि उपस्थित रहे।

इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी इस भव्य शुभारंभ को अत्यधिक आकर्षक और रोमांचक बनाया। इस समारोह में भारी भीड़ के साथ ही लोगों ने काफी उत्साह के साथ विद्यालय परिसर में पहुंचकर वहां की व्यवस्था एवं शिक्षकगण से वार्तालाप की। इस दौरान अभिभावकगण ने 225 से भी अधिक फॉर्म लिए, एल इंटरनेशनल का यह समारोह शिक्षा जगत में एक नए युग का प्रतीक बना है।

More Articles Like This

Exit mobile version