सनबीम स्कूल गाजीपुर में शब्दनामा ‘अल्फाज’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
नगर स्थित सनबीम स्कूल गाजीपुर में रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर शब्दनामा ‘अल्फाज’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता प्रणव मुखर्जी थे. मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर नवीन सिंह ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रणव मुखर्जी जो एक स्पोकन वर्ड परफॉर्मर स्वतंत्र मीडिया विश्लेषक, क्यूरेटर और यह पेशे से प्रदर्शन सलाहकार है, प्रणव मुखर्जी अग्रणी ज्ञान सलाहकार और भारतीयों के वैकल्पिक थिएटर आफ कानफ्लिक्ट है. वह बादल सरकार के थिएटर अभ्यास के एक प्रशंसित व्यवसायी हैं, शेक्सपियर इन एजुकेशन, थिएटर ऑफ कंफ्लिक्ट और थिएटर ऑफ द कैंपस में माहिर हैं.
यह एक प्रदर्शन पाठ, लेखक और करिश्माई कलाकार है उनके पास विविधता है गैरप्रोसेनियम शब्दशः साइट विशिष्ट और भौतिक थिएटर में अनुभव भी है. उन्होंने टेक्स्ट इंस्टालेशन परफॉर्मेंस, फिजिकल थिएटर, स्पेस स्पेसिफिक इंटरवेंशन, यूथ थिएटर स्कूल वर्क रेडियो लाइव आर्ट का निर्देशन किया है. उन्होंने 1500 से अधिक नॉलेज कॉन्क्लेव और उनके नाटकों का संचालन किया है. उनके द्वारा 15 से अधिक देशों में मंचन किया गया है तथा इस कार्यक्रम में विद्यालय के छा़त्रों को स्किल डेवलपमेन्ट और लर्निग स्किल सिखाया. शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रणव मुखर्जी ने एक नाटक का मंचन किया, जिसमें उन्होनें कविता क्‍यूं पढ़े पर एक सुंदर संदेश दिया.
उनकी यह कृति श्री सुदामा पाण्डेय धूमिल और एलेन गिंसबर्ग से भी प्रेरित था. सुदामा पाण्डेय धूमिल हिंदी की समकालीन कविता के दौर के मील के पत्थर हैं. उनकी कविताओं में आज़ादी के सपनों के मोहभंग की पीड़ा और आक्रोश की सबसे सशक्त अभिव्यक्ति मिलती है. व्यवस्था, जिसने जनता को छला है, उसको आइना दिखाना मानों धूमिल की कविताओं का परम लक्ष्य है. धूमिल का जन्म 9 नवंबर 1936 को वाराणसी में हुआ था. वे अपनी क्रांतिकारी और प्रतिरोधी कविताओं के लिए जाने जाते हैं. आप उन्हें हिंदी कविता के यंग एंग्री मैन कह सकते हैं. एलन गिंसबर्ग (3 जून, 1926 – 5 अप्रैल, 1997) एक अमेरिकी कवि और लेखक थे. वे 1950 के दशक में कवियों के बीट जनरेशन आंदोलन का हिस्सा थे.
वे लेखक जैक केरौक और विलियम एस बरोज़ के मित्र थे और बाद में उन्होंने संगीतकार बॉब डायल, डोनोवन, जॉन लेनन और योको ओनो और कई अन्य मशहूर हस्तियों से दोस्ती की. इस कार्यक्रम में नाटक का मंचन सनबीम वरूणा वाराणसी के छात्र-छात्राओं ने किया, जिससे वहां उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो उठा. इस कार्यक्रम में सनबीम गाजीपुर एवं दिलदारनगर के बच्चें भी उपस्थित रहे.
विद्यालय में इस तरह के होने वाले कार्यक्रमों से प्रतिभाए बाहर निकल कर आती है, जिससे समाज तथा देश का विकास सम्भव हो पाता है. इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, स्मिता सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, उप प्रधानाचार्या तहसीन आबिदी, दिलदारनगर के प्रधानाचार्य दीपक शा, एडमिनिस्टिेटर सरोन जालान, को-आर्डिनेटर सानिया सिदरा सुभ्दा के साथ समस्त अध्यापकगण, ऑफिस कर्मचारी और छात्र छात्राए मौजूद थे.

More Articles Like This

Exit mobile version