पूर्वांचल समेत पूरे उत्तर प्रदेश में माफिया, गुंडाराज और भ्रष्टाचार पर किए गए प्रहार की वजह से अब यहां खूब निवेश आने लगा है, जिससे लाखों की संख्या में युवाओं को रोजगार भी मिल रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश सुरक्षा का बेहतरीन माहौल देकर निवेश प्राप्त करने वाला देश का अग्रणी राज्य है. यूपी में निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है और अपना प्रदेश निवेश का बेहतरीन डेस्टिनेशन बन चुका है. उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही.
सीएम योगी ने आगे कहा, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में सात साल पहले तक उद्यमी, उद्योग लगाने से कतराते थे. लेकिन, अब गीडा पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास का प्रमुख स्तंभ बनकर उभरा है और 800 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैल चुका है. प्राधिकरण तेजी से अपना लैंड बैंक बढ़ा रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार, 30 नवंबर को गीडा के 35वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने 1068 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए आवंटित 85 भूखंडों में से पांच निवेशकों को अपने हाथों से आवंटन प्रमाण पत्र भी सौंपा. सीएम योगी ने गीडा स्थित नाइलिट कैंपस से कौशल विकास का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट वितरित किए और निवेश मित्र पोर्टल पर इंटीग्रेट होने वाली गीडा की 20 सुविधाओं का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत दस निवेशकों को 300 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट इंसेंटिव का प्रतीकात्मक चेक भी सौंपा. समारोह के दौरान सीएम योगी ने गीडा में आयोजित दो दिवसीय ट्रेड शो का भी उद्घाटन किया. सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डालर की इकोनामी बनाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश ने 2028-29 तक एक ट्रिलियन डालर योगदान देने का संकल्प लिया है. इस संकल्प को पूरा करने के लिए विकास, रोजगार और निवेश भी चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य या उद्योग किसी भी क्षेत्र में किया गया निवेश महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि पूंजी छोटी-बड़ी हो सकती है. लेकिन, प्रदेश सरकार निवेश का साहस करने वाले सभी निवेशकों का अभिनंदन करती है. सीएम योगी ने कहा, हर निवेश विकास का एक माडल है. सीएम योगी ने कहा, पहले की सरकारें उद्यमियों को निवेश के लिए कोई इंसेंटिव (प्रोत्साहन राशि) नहीं देती थीं. वर्तमान सरकार बिना किसी बाधा, हस्तक्षेप के या बिना किसी सिफारिश के इंसेंटिव दे रही है.
यह भी पढ़े: भारतीय मूल के एक और शख्स की नियूक्ति पर अमेरिका में हलचल! ट्रंप ने Kash Patel को दी बड़ी जिम्मेदारी