पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि, जिलाधिकारियों को CM ने दिए भ्रमण और सर्वे के निर्देश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: गुरूवार को पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश हुई. कई जिलो ओलावृष्टि भी हुई. सीतापुर जिले में आकाशीय बिजली की जद में आने से युवक और दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी–बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें. आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान, बारिश, वज्रपात आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें. घायलों का समुचित इलाज कराया जाए.

सीएम योगी ने निर्देशित किया कि वर्तमान में गतिमान गेहूं की सरकारी खरीद के दृष्टिगत मंडियों सहित सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण का पूरा ध्यान रखा जाए. अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके. सीएम ने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए.

सीतापुर जिले में आकाशीय बिजली से युवक की मौत
सीतापुर जिले में बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की जद में आने से खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई. वहीं, एक महिला की भी दीवार गिरने से मौत हो गई. बिसवां के ग्राम पंचायत जनुवा के मजरा मोचखुर्द मे आकाशीय बिजली गिरने से किसान हरिश चंद्र भार्गव (23 वर्ष)  की जान चली गई. वह बृहस्पतिवार सुबह खेत में गन्ना छीलने गए थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई.

महिला पर गिरी दीवार, मौत, लौट रही थी गेहूं कटाई कर
जिले के सकरन में खेत से वापस आ रही महिला पर पक्की दीवार गिर गई, जिसके नीचे दबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. रसूलपुर हरदोपट्टी गांव निवासी कुसुमा देवी (55 वर्ष) पत्नी जुगराज बृहस्पतिवार सुबह खेत में गेहूं की फसल की कटाई करने गई थी. 9.30 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. कुसुमा देवी खेत से अपने घर लौट रही थी.

गांव में नागेन्द्र के घर के पास पहुंचते ही थी कि नागेन्द्र की पक्की दीवार भरभरा कर कुसुमा देवी के ऊपर गिर गई, जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व राजस्व विभाग को दी.

लखनऊ में सुबह हुई तेज बारिश

लखनऊ में बृहस्पतिवार को सुबह होते ही, घने काले बादलों और झोंकेदार हवाओं संग जमकर बरसात शुरू हो गई. घने बादलों की मौजूदगी से दिन में ही अंधेरा छा गया. एक घंटे से अधिक धीमी और ताज बारिश हुई. बारिश और हवाओं की वजह से तापमान गिरने से मौसम कुल-कुल हो गया और गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली.

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से लखनऊ में पूर्वा और पछुआ हवाओं के समागम होने की वजह से यह आंधी और बरसात देखने को मिली है. लखनऊ में सुबह 8:30 बजे तक 7 मिमी. बारिश दर्ज की गई, जबकि एयरपोर्ट के इलाके में यह 2 मिमी. रिकॉर्ड की गई. लखनऊ व आसपास के जिलों बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर आदि में भी तेज हवाओं के बीच अच्छी बारिश देखने को मिली.

Latest News

अफगानिस्तान में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, Delhi-NCR समेत उत्तर भारत में भी डोली धरती

Delhi Earthquake: आज सुबह करीब सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके...

More Articles Like This