UP News: अंतर विद्यालीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2023- सनबीम ट्रॉफी, के चौथे एवं आख़िरी दिन, सनबीम सनसिटी एवं सनबीम मुग़लसराय के बीच फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में सनबीम सनसिटी ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए. सनबीम मुगलसराय ने बाद में बल्लेबाज़ी की और मेज़बान टीम को कड़ी टक्कर दी. वहीं मुगलसराय 10 विकेट खो कर 25 ओवर में 156 रन ही बना पाई. सनसिटी ने इसी के साथ फाइनल जीत कर सनबीम ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
पुरस्कारों का विवरण इस प्रकार है-
मैन ऑफ द मैच का खिताब सचिन शेखर को मिला, जिसने 40 रन बना कर 2 विकेट झटके. सर्वश्रेष्ठ अनुशासित स्कूल की ट्रॉफी सनबीम लहरतारा के नाम रही. मैन ऑफ द मैच (सेमीफाइनल) का पुरस्कार मुगलसराय के अयाश सिंह को मिला. अयाश सिंह को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एवं जीत कुमार पटेल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से सम्मानित किया गया.
वहीं सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं उनको पुरस्कार प्रदान किए. तत्पश्चयत् सीओओ सनबीम समूह आशीष राय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस अवसर पर प्रतिभागी विद्यालयों के खिलाड़ी, शिक्षक, छात्र एवं स्टाफ मौजूद रहे.
ये भी पढ़े: विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए पीएम, लाभार्थियों ने साझा किए अपने अनुभव