UP News: 750 करोड़ रुपए की लागत से अयोध्या में बनेगा मंदिर संग्रहालय, प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने दी स्वीकृति‍

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: योगी कैबिनेट की ओर से रामनगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय भारतीय मंदिर संग्रहालय के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है. टाटा संस की ओर से संग्रहालय के निर्माण के लिए कारपोरेट सामाजिक दायित्व कोष से 650 रुपये व्यय किए जाएंगे. साथ ही, टाटा संस बुनियादी सुविधाओं व संग्रहालय परिसर के विकास पर भी 100 करोड़ रुपये व्यय करेगा.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि सरयू नदी के किनारे 50 एकड़ भूमि पर संग्रहालय निर्माण होगा. पर्यटन विभाग की ओर से इसके लिए एक रुपये में 90 वर्षों के लिए पट्टे पर भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी. जयवीर सिंह ने आगे बताया कि अयोध्या एक विश्वस्तरीय धार्मिक एवं आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है.

अयोध्या में वर्ष 2021 में 1.58 करोड़, 2022 में 2.40 करोड़ तथा 2023 में 5.75 करोड़ पर्यटक आए थे. साल 2024 में जनवरी से प्रति दिन दो लाख से ज्यादा पर्यटक अयोध्या आ रहे हैं. श्रीराम जन्मभूमि परिसर, कनक भवन तथा हनुमानगढ़ी पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं.

यह भी पढ़े: ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर, पीएम मोदी बोले- ये रिकॉर्ड है

Latest News

UP News: सिर्फ सुविधा व सुगमता ही नहीं, जीवन रक्षण और सुरक्षा को भी सुनिश्चित कर रहा

Varanasi News: वाराणसी में फ्लाईओवर का जाल, रिंग रोड, नई सड़कों का निर्माण और सड़कों का चौड़ीकरण लोगों की...

More Articles Like This