UP बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान जल्द, आज हो सकती है जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः यूपी में में जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. वहीं, भाजपा आज यूपी में कई जिलाध्यक्षों की घोषणा कर सकती है. बताया जा रहा है कि बीजेपी आज यूपी में करीब 80 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर सकती है. पार्टी को 30 दिसंबर तक नए जिलाध्यक्ष बनाने थे.

जिलाध्यक्ष बनने के बाद ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा. बताया जा रहा है कि आज जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान विभिन्न जिलों में किया जाएगा. मालूम हो कि यूपी में कुल 75 जिले हैं, लेकिन बीजेपी ने संगठनात्मक दृष्टिकोण से इन जिलों को 98 हिस्सों में बांट रखा है.

जाने किन लोगों को मिल सकता है मौका?
सूत्रों की माने तो, बीजेपी ने उन नेताओं को लिस्ट से बाहर कर दिया है, जो लगातार दो बार से जिलाध्यक्ष हैं. इसके अलावा उन लोगों को भी कम मौका मिलने के चांजेस हैं, जिनकी उम्र 60 या उससे ज्यादा है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के अधिकतर जिलाध्यक्षों की उम्र 45 से 60 साल के बीच होगी. मालूम हो कि यूपी में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की लिस्ट का इंतजार फरवरी महीने से ही हो रहा है.

हर जिले में चुनाव अधिकारी करेंगे जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान
संगठन के सूत्रों ने कार्यकर्ताओं तक पहले यह बात पहुंचाई कि महाकुंभ के समापन के बाद लिस्ट आएगी. महाकुंभ संपन्न होने के बाद संगठन की ओर से दावा किया गया कि होली के बाद लिस्ट आएगी. अब ये है कि लिस्ट नहीं आएगी, बल्कि हर जिले में चुनाव अधिकारी खुद ऐलान करेंगे. इसके लिए आज का दिन तय किया गया है.

Latest News

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का असर, अमेरिका में Tata Technologies के इंवेस्टमेंट में होगा विलंब

Tata Technologies Share: टाटा टेक्नोलॉजीज के अमेरिका में निवेश के निर्णय में देरी हो सकती है. कंपनी के सीईओ और...

More Articles Like This