‘आतंकी घटना को अंजाम देने वाले जल्द ही जहन्नुम के वासी होने वाले हैं’, दिनेश शर्मा का बड़ा बयान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बहजोई: पाकिस्तान के लिए एक काला समय प्रारंभ हो चुका है. पाकिस्तान के लोगों के शरीर में खून नहीं दिखता है, बल्कि उनके शरीर में गंदा पानी है. कुछ लोगों ने पाकिस्तान की जनता को बंधक बनाकर रखा है भारत एक ऐसा पड़ोसी है, जहां शत्रु के लिए भी कहते हैं कि मानव का कल्याण हो विश्व का कल्याण हो, ऐसे लोगों ने अच्छे पड़ोसी से मतभेद बनाए हैं. यह बातें संभल अपने एक दिन के दौरे पर आए पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को लताड़ते हुए  कहीं.

प्रेस वार्ता में बोले राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा

प्रदेश सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा बुधवार की सुबह जिला मुख्यालय बहजोई पर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए पहलगाम की घटना से लेकर अन्य विभिन्न बिंदुओं पर अपनी बात रखी और पाकिस्तान में पनप रहे आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई का संकेत दिया. वह नगर पालिका अध्यक्ष राजेश शंकर राजू के आवास पर पहुंचे और प्रेस वार्ता की.

समय का इंतजार करना होगा

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नेतृत्व को बड़ी चुनौती होती है. जब वह बड़े समझौता को रद करता है, इसका निश्चित तौर पर प्रभाव पड़ेगा. पीएम मोदी का नेतृत्व दृढ़ फैसले लेता है. पहलगाम की घटना को लेकर भी आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरा जाएगा और जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि सरकार द्वारा लिए गए बड़े निर्णय से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भविष्य में भी कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. समय का इंतजार करना होगा.

भारत के हित में जो होगा, वह सरकार कर रही है

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि अब आजकल युद्ध के बदले स्वरूप नजर आते हैं. पहले की तरह तलवार नहीं, बल्कि अन्य तरीकों से कार्रवाई होती है. भारत के हित में जो होगा, वह सरकार कर रही है. पहलगाम की घटना को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां पूरे प्रकरण में जांच चल रही है, उस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. इस घटना को अंजाम देने वाले जल्द ही जहन्नुम के वासी होने वाले हैं.

किसी ने सोच नहीं था…

उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा नहीं था कि नारी शक्ति वंदन लागू हो जाएगा, किसी ने सोचा नहीं था कि अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाई जा सकती है. तीन तलाक के लिए कानून लाया जा सकता है. राम मंदिर बनने से लेकर कई अहम फैसले लिए गए, सभी बधाएं दूर कर दी गई है.

Latest News

Caste Census: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, देशभर में होगी जातिगत जनगणना

Caste Census: मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए आगामी जनगणना के साथ जातिगत गणना कराने का निर्णय...

More Articles Like This