Lord Ram Temple Ayodhya: इतिहास के पन्नों में खास है आज का दिन, पीएम मोदी ने वर्षों पहले राम मंदिर को लेकर खाई थी कसम, देखें तस्वीरें

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lord Ram Temple Ayodhya: अयोध्या में बने राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. बस कुछ ही दिनों में लोगों को अपने आराध्य भगवान राम के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा. ऐसे में 22 जनवरी का दिन पूरी दुनिया के लिए खास है. इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनने के लिए आम लोगों से लेकर खास लोगों के बीच अभी से बहुत ही ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है.

इस तारीख का इंतेजार देश दुनिया के लोग बड़े ही बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन यह दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी खास है. अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का सपना प्रधानमंत्री मोदी ने आज से सालों पहले देखा था. उनका यह सपना देश के उन तमाम रामभक्तों से भी जुड़ा है, जिन्होंने इस एक दिन के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्यौछावर कर दी.

राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी की कसम

32 वर्ष पहले शुरु प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की मंजिल अब काफी करीब आ चुकी है. इतिहास के पन्नों को पलटें तो पता चलता है कि आज से ठीक 32 वर्ष पहले पीएम मोदी अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान उनकी यात्रा विभिन्न अखबारों की सुर्खियां भी बनी. पीएम मोदी कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता का संदेश फैलाने के लिए एकता यात्रा पर थे. ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच, नरेंद्र मोदी ने कसम खाई कि राम मंदिर बनने पर ही वह वापस आएंगे.

भारत के साथ कश्मीर का एकीकरण जनसंघ और बीजेपी द्वारा देश को एकजुट करने के लिए स्वतंत्रता के बाद की तपस्या थी. एक तपस्या जो अंततः नरेंद्र मोदी की सरकार में फलीभूत हुई. अनगिनत हिंदुओं की सदियों की दृढ़ता के बाद, भगवान श्रीराम को उनकी जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर में पुनर्स्थापित किया गया है.

एक यात्रा जिसे नरेंद्र मोदी को उसके सही निष्कर्ष तक पहुंचाना तय था. सालों पहले ली गई पीएम की यह कसम 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है. वहीं इस खास दिन के लिए अयोध्या में तैयारियां अब आखिरी चरण में हैं. राम मंदिर की ओर जाने वाले पूरे रास्ते को सजा दिया गया है और लोग बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

 

Latest News

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया हमला, एक शख्स की मौत

Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं....

More Articles Like This