Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में काशी विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। इसी क्रम में डबल इंजन की सरकार वाराणसी में तेजी से रोपवे निर्माण कार्य करा रही है। वाराणसी में विश्व के तीसरे नगरीय परिवहन रोपवे का ट्रायल रन अप्रैल में पूरा होने वाला है। इसके बाद सरकार रोप वे के संचालन की योजना को मूर्त रूप देगी। रोपवे के प्रथम चरण के पहले सेक्शन के तीनों स्टेशन का कार्य भी 75 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है।
5 मीटर प्रति सेकेंड की गति से चलाकर किया जा रहा ट्रायल रन
विश्व का प्राचीनतम और जीवंत शहर काशी दुनिया के उन तीन शहरों में शामिल होने जा रहा है, जहां अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे का संचालन होगा।नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के अधिकारियों के मुताबिक रोपवे के संचालन के लिए ऑस्ट्रेलिया की एक्सपर्ट कंपनी “रोप एक्सपर्ट्स” के इंजीनियर द्वारा रोप पुलिंग किया गया था। इसके बाद 30 जनवरी से ट्रायल रन का काम शुरू हुआ था, जो अप्रैल के अंत तक पूरा हो जायेगा। 4 गंडोला को 5 मीटर प्रति सेकेंड की गति से चला कर ट्रायल रन किया जा रहा है।
दूसरे सेक्शन के लिए भी तेजी से चल रहा रोपवे का निर्माण कार्य
रोपवे का पहला स्टेशन कैंट रोपवे स्टेशन होगा। दूसरा विद्यापीठ स्टेशन और तीसरा स्टेशन रथ यात्रा होगा। इसके बीच रोपवे का ट्रायल रन चल रहा है। कैंट से रथयात्रा की दूरी 2.4 किलोमीटर है। जिसके बीच 18 टावर लगे हैं। रथयात्रा से गौदोलिया तक दूसरे सेक्शन के लिए भी रोपवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।