UP: अधिवक्ता ने PM-CM पर निकाला बिजली कटौती का गुस्सा, गिरफ्तार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गाजियाबादः इस भीषण गर्मी में बिजली के गुल होने पर किसी को भी गुस्सा आना लाजमी है. ऐसे में वह बिजली विभाग को बुरा-भला कहे, ये भी कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन बिजली कटौती से गुस्साएं एक अधिवक्ता ने बुधवार की रात प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द बोल दिए. अधिवक्ता ने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर दोनों को अपशब्द कहे. देर रात में अधिवक्ता के इस पोस्ट देखकर लोगों ने विरोध किया. पुलिस ने डायल 112 की सूचना और एक्स पर शिकायत का संज्ञान लेकर अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली में पुलिस ने अधिवक्ता से काफी देर तक पूछताछ भी की.

अधिवक्ता ने एक्स अकाउंट पर पीएम-सीएम बोला अपशब्द
इस मामले में इंदिरापुरम पुलिस ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-13 में रहने वाले हिमांशु कौशिक दिल्ली पटियाला कोर्ट में अधिवक्ता है. 19 जून की रात उन्होंने भीषण गर्मी के बीच लगातार हो रही बिजली कटौती पर जमकर भड़ास निकाली. आरोपी ने एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द शब्द बोले. इसके आगे उन्होंने लिखा कि भीषण गर्मी में आप दोनों देश और प्रदेश को संभाल नहीं सकते हैं. आरोपी ने अपने मैसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली-गलौज भी की. उनके इस ट्वीट से पहले भी अकाउंट पर कई आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई हैं.

इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा
अधिवक्ता के इस आपत्तिजनक पोस्ट को देख तमाम लोगों का गुस्सा भड़क गया. अधिकांश लोगों ने उनकी पोस्ट पर ही अपना विरोध दर्ज कराया, जबकि पुलिस का कहना है कि डायल 112 पर सबसे ज्यादा लोगों ने कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. सभी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग की. इंदिरापुरम पुलिस ने भी तत्काल मुकदमा दर्ज कर अधिवक्ता हिमांशु कौशिक को देर रात में ही घर से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि एक्स पर अधिवक्ता की पोस्ट का संज्ञान लेकर तत्काल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Latest News

Horoscope: किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 07 July 2024, Horoscope: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की...

More Articles Like This