UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल; प्रदेश में रहेगा ड्राई डे

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

School Close in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए राज्य में सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. इतना ही नहीं प्रदेश में ड्राई डे भी रहेगा. यानी प्रदेश के किसी भी हिस्से में शराब की दुकाने नहीं खुल सकेंगी. सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है.

आपको बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम निर्धारित है. इस कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. इस विशेष दिन की तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद आज अयोध्या के दौरे पर हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. 22 जनवरी को दुनिया भर के दिग्गज इस दिन राम की नगरी में मौजूद रहेंगे.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान देश के पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य राम मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: पटना में एक बच्ची का मिला शव और दूसरी घायल, रेप की आशंका

More Articles Like This

Exit mobile version