यूपी विधानसभा सत्र: विपक्ष ने किया हंगामा, CM योगी ने विपक्ष को दी नसीहत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Assembly Session: मंगलवार से उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है, बजट सत्र शुरू होते ही राज्यपाल के अभिभाषण के समय विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि सदन को सुचारु चलाने की जिम्मेदारी विपक्ष की भी है, आपके सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे. बजट सत्र से पहले योगी ने ये क्लीयर कर दिया कि वो हर मुद्दे पर सार्थक बहस के लिए तैयार हैं. योगी ने कहा कि सदन को चर्चा का एक मंच बनाना चाहिए, विपक्ष अपनी हताशा और निराशा में चर्चा से भागता रहता है. विपक्ष को सार्थक चर्चा के लिए आगे आना चाहिए.

सीएम योगी ने कही ये बात
सीएम योगी ने कहा कि आज से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो रही है. राज्यपाल अभिभाषण देंगी और कल से राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी. 20 फरवरी को सदन में उत्तर प्रदेश का वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा. सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है. उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे बहुत कम अवसर आए हैं, जब इतने लंबे समय तक सत्र आहूत किया गया हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले करीब 8 वर्षों में डबल इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के जो मानक स्थापित किए हैं, वे अभूतपूर्व हैं. इसकी झलक अभिभाषण के साथ-साथ सदन के अंदर चर्चाओं के जरिए भी देखने को मिलती है…स्वाभाविक रूप से हताश और निराश विपक्ष इन मुद्दों पर चर्चा करने से भागने की कोशिश करता है और इसमें बाधाएं खड़ी करने की कोशिश करता है सदन की कार्यवाही में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है. अगर विपक्ष सार्थक चर्चा को आगे बढ़ाने में मदद करता है, तो मेरा अनुमान है कि यह सत्र बहुत अच्छा हो सकता है…”

सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने शुरु किया हंगामा
उधर, बजट सत्र शुरू होते ही अखिलेश की पार्टी के विधायकों ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. विधानसभा की सीढ़ियों में समाजवादी पार्टी के विधायक बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़े जारी करने की मांग के साथ योगी सरकार को कई मुद्दे पर घेरा.

विपक्ष ने इन मुद्दों पर की है तैयारी
समाजवादी पार्टी महाकुंभ भगदड़ नहीं, मिल्कीपुर उपचुनाव से लेकर जातीय जनगणना, संभल हिंसा और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी करके सदन में पहुंचेगी. तो वहीं सीएम योगी भी विरोधियों के एक-एक हमले का सटीक जवाब देने के लिए तैयार हैं.

Up Budget Session 2025 Live Up budget Vidhan Sabha Satra Cm Yogi Bjp Samajwadi Party Protest News In Hindi

बजट सत्र के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी के नेता अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंच गए. सपा विधान पार्षद आशुतोष सिन्हा साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे और कहा कि नैतिकता का अस्थि कलश लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे. मेरठ के विधायक अतुल प्रधान जंजीर में जकड़े हुए सत्र में पहुंचे

Latest News

Nita Ambani के संबोधन ने जीता स्टूडेंट्स का दिल, नई पीढ़ी के सशक्तिकरण पर दिया जोर

Harvard India Conference 2025: नीता अंबानी ने आज हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में अपने जीवन के सबसे बड़े योगदानों को...

More Articles Like This