आज से UP Board की परीक्षा शुरू, परीक्षार्थियों को CM योगी ने दी शुभकामनाएं

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Board Exam 2025: आज 24 फरवरी से यूपी बोर्ड (UP Board Exam) की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. प्रदेश भर में 8,140 केंद्रों पर 54 लाख 37 हजार 233 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने बधाई दी है.

परीक्षार्थियों की उतारी गई आरती

राजधानी के बाल निकुंज इंटर कॉलेज में परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षार्थियों की आरती उतारकर पुष्प वर्षा की गई. यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इस बार प्रदेश में 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 576 राजकीय, 3446 अशासकीय सहायता प्राप्त, 4118 स्ववित्तपोषित हैं.

परीक्षा को देखते हुए एजेंसियां सक्रिय

17 जिलों के संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी की जा रही है. एसटीएफ, एलआईयू आदि एजेंसियां परीक्षा को देखते हुए सक्रिय हैं. एसटीएफ और एलआईयू की तैनाती परीक्षा की अवधि तक बनी रहेगी. प्रयागराज में 24 फरवरी को प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. अब यह 9 मार्च को आयोजित होगी. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, राउटर, डीवीआर और हाई-स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई है. इससे परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी. परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रश्न-पत्रों में केंद्रवार कोडिंग की गई है और उत्तर पुस्तिकाओं में विशेष सुरक्षात्मक उपाय जोड़े गए हैं.

सीएम योगी ने दी परीक्षार्थियों को बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा कि आप सभी पूर्ण आत्मविश्वास, धैर्य और पूरी क्षमता के साथ इस परीक्षा रूपी महोत्सव में सहभाग करें. परीक्षा को अपनी दिनचर्या का एक सहज हिस्सा मानकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें. मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर बनी रहे, आप सभी सफल हों, इस हेतु अनेकानेक मंगलकामनाएं.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि आज से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आप सभी परीक्षार्थी अपने आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. आपकी मेहनत और समर्पण का फल अवश्य मिलेगा. परीक्षा के दौरान अपने आत्मविश्वास और धैर्य को बनाए रखें. मैं ईश्वर से आप सभी के परीक्षा में सफल होने की प्रार्थना करता हूं.

महाशिवरात्रि स्नान के कारण परीक्षा स्थगित

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि प्रयागराज में 26 फरवरी के महाशिवरात्रि स्नान के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं यातायात प्रबंधन की दृष्टि से 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं 9 मार्च रविवार को पुनः आयोजित की जाएंगी. यह संशोधन केवल प्रयागराज जनपद के लिए लागू होगा, जबकि अन्य जनपदों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होंगी.

प्रयाग में 24 फरवरी को जो हाईस्कूल में पहली पाली में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी एवं दूसरी पाली में प्रस्तावित हेल्थ केयर की परीक्षा होनी थी, वहीं इंटरमीडिएट की प्रथम पाली में प्रस्तावित सैन्य विज्ञान एवं दूसरी पाली में प्रस्तावित हिंदी एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा अब 9 मार्च को होगी.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने की महाकुंभ में लगे सफाई कर्मचारियों की सराहना, तारीफ सुनकर गदगद हुए कर्मचारी, जानिए क्‍या कहा?

Latest News

Bhopal: पीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया शुभारंभ, बोले- ‘पूरी दुनिया को भारत से उम्मीदें…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का शुभारंभ किया....

More Articles Like This