UP Board Exam के लिए डेटशीट आई सामने, जानिए कब होगा कौन सा पेपर!

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Board Exam Date Sheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. कक्षा 10, 12 के फाइनल एग्जाम टाइमटेबल को जारी कर दिया गया है. इस बाबत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा जानकारी दी गई.

डेटशीट के अनुसार कक्षा 10, 12 के फाइनल यानी बोर्ड एग्जाम 22 फरवरी से शुरू होंगे और 9 मार्च तक होंगे. जानकारी दें कि इससे पहले यूपी बोर्ड ने पहले ही प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी थी. यूपी बोर्ड कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा दो फेज में आयोजित की जानी है पहले चरण के लिए 25 जनवरी से 1 फरवरी और दूसरे चरण के लिए 2 फरवरी से 9 फरवरी, 2024 तक प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है.

प्रायोगिक परीक्षा में पहले फेज में प्रदेश के आगरा, सहारनपुर, बरेली लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद आज़मगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे. इसी तरह दूसरे फेज में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर वाराणसी और गोरखपुर मंडल में परीक्षाएं आयोजित की जानी है.

यह भी पढ़े:

उत्तर प्रदेश परीक्षा 2024 के लिए प्रदेश में 55,08,206 छात्रों का पंजीकरण किया किया गया है. बता दें कि 2023 में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की तुलना में इस बार कम पंजीकरण दर्ज किया गया है. 2023 बोर्ड परीक्षा में 58,84,634 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जानने के लिए छात्र upmsp.edu.in पर मिल जाएगी. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने स्कूलों से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.

नोटः परीक्षार्थी एक बार यूपी बोर्ड की साइट पर भी आधिकारिक तारीख जरूर देख लें.

Latest News

पंजाब में AAP के नए अध्यक्ष बने अमन अरोड़ा, इनको मिली उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

Panjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया गया है. कैबिनेट...

More Articles Like This