UP Budget 2024: आज सोमवार को योगी सरकार वर्ष 2024-25 का उत्तर प्रदेश का बजट पेश करेगी. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इस बजट को पेश करेंगे. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने पूजा अर्चना की. बता दें कि योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करने जा रही है. इस साल आम चुनाव होने हैं. ऐसे में यह बजट आम लोगों के लिए खास हो सकता है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज यूपी सरकार द्वारा पेश होने वाला बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा. इसका आकार लगभग 7.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक का होने का अनुमान है. मीडिया सूत्रों की माने तो इस बजट में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई बड़ी सौगातों को धन आवंटित हो सकता है.
इन पर हो सकती है विशेष फोकस
इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि योगी सरकार भाजपा के एजेंडा के अनुरूप बजट के माध्यम से युवाओं किसानों महिलाओं और गरीबों को साधने की कोशिश करेगी. इसके अलावा आज पेश होने वाले बजट में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और अयोध्या समेत अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों पर सरकार धनवर्षा कर सकती है. इस बजट में विरासत को समृद्ध करने की ललक भी बजट में झलकेगी.
मेट्रो पर हो सकता है फोकस
योगी आदित्यनाथ की सरकार इस बजट में मेट्रो के विस्तार पर भी बड़ा पैसा खर्च करने वाली है. मीडिया जानकारी के मुताबिक इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार लखनऊ में मेट्रो के विस्तार के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज ,वाराणसी में मेट्रो को बनाने के लिए भी बड़ा बजट देने वाली है .
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक की। pic.twitter.com/ZIRJSm8uCM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “… सरकार की ओर से ये ही प्रयास है कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने वाला प्रदेश हो… लोग अच्छी उम्मीदें रखें… जनता की नजरों में विपक्ष खुद एक सवाल है। देश और दुनिया में यदि… pic.twitter.com/an0T6uXRXr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024