UP By-election 2024 Voting: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. इसके अलावा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मतदाताओं को अपने भविष्य को ध्यान रखते हुए और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहकर वोट डालने की अपील की.
CM योगी ने वोटिंग के लिए की मतदाताओं से अपील
सीएम ने एक्स पर लिखा, “यूपी की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है. सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश के विकास को जारी रखने के लिए और मजबूत करने के लिए मतदान जरूर करें. 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें. ध्यान रहे,पहले मतदान-फिर जलपान.”
उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है।
सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें।
25 करोड़ प्रदेश…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 19, 2024
आपको बता दें कि अभी यूपी के मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. सीएम ने मतदाताओं से उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को गति प्रदान करने के लिए मतदान करने की अपील की है.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा
अखिलेश यादव ने X पर लिखा, जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है वहां के मतदाता भविष्य को लेकर अपना वोट डालने जरूर जाएं. आगे लिखा, परिणाम तभी आते हैं जब एक भी वोट न बंटता और न घटताहै. जागरूक मतदाता वोट करने के लिए घर से निकल रहे हैं. उम्मीद है कि निर्वाचन आयोग व प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराएगा कि उप्र के मतदाता उन्हें धन्यवाद और बधाई देंगे. उन्होंने लिखा, “करें सौ प्रतिशत मतदान! रहें सौ प्रतिशत सावधान!
महाराष्ट्र और झारखंड के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं।
करें सौ प्रतिशत मतदान!
रहें सौ प्रतिशत सावधान!— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र और झारखंड के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील है. उन्होंने अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए वोट डालने को कहा.