विधानसभा उप-चुनाव के नतीजों के बाद सीएम योगी से मिले MLA डॉ. राजेश्वर सिंह, तमाम विषयों पर की चर्चा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
UP by-election result 2024: यूपी उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 9 सीटों में से भाजपा और उसके गठबंधन के सहयोगी सात सीटों पर जीत दर्ज किए हैं, जबकि सपा को दो सीटों पर सफलता हासिल हुई है. बता दें कि करहल और सीसामऊ सीट पर सपा के उम्मीदवार जीते हैं. वहीं, मीरापुर में आरएलडी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर और मझंवा में भाजपा को जीत मिली है. कुंदरीकी में भी भाजपा की बड़ी जीत हुई है. विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद भाजपा के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनका स्नेहिल आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया. 
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा,  राष्ट्रधर्म, राजधर्म एवं सनातन धर्म के शिखर पुरूष, उप्र की प्रगति और समृद्धि के सूत्रधार, अपराध मुक्त, भयमुक्त, सुरक्षित उत्तर प्रदेश के प्रणेता, सशक्त, समर्थ, सर्वसमावेशी, दूरदर्शी मुख्यमंत्री परम श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर उनका स्नेहिल आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया. परम श्रद्धेय सीएम आदित्य नाथ योगी जी को उप्र विधानसभा उपचुनाव में एतिहासिक विजय की शुभकामनाएं दीं, यह विजय आपके नेतृत्व में सुशासन और विकास के संकल्पों पर जनता की स्वीकृति का प्रमाण है. बढ़ते प्रदूषण, पर्यावरणीय असंतुलन तथा जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत मा. मुख्यमंत्री जी को उप्र में राज्य पर्यावरण संरक्षण आयोग के गठन का प्रस्ताव दिया.
सकारात्मक परिचर्चा के दौरान सरोजनीनगर में संचालित विकास कार्यों से अवगत कराया, सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आंतरिक Connectivity को सुदृढ़ बनाने हेतु मार्गों के निर्माण/ सुदृढ़ीकरण तथा आवश्यक Fly Overs के निर्माण हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्ताव दिया. सरोजनीनगर परिवार के लिए निरंतर संचालित ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ के 100 वें आयोजन में माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया. बढ़ते Cyber Crime और House arrest जैसे घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आयोग के गठन हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को पूर्व में दिए गये प्रस्ताव के सम्बन्ध में अनुस्मारक पत्र भी प्रदान किया.
Covid -19 के दौरान अनेक युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर सकें, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अनेक युवाओं के प्रार्थना पत्र पर माननीय मुख्यमंत्री जी से RO/ARO और PCS परीक्षाओं में 2 अतिरिक्त अवसर दिलाए जाने हेतु अनुरोध किया. विशिष्ट BTC शिक्षक वेलफेयर एसोशिएशन पदाधिकारियों के अनुरोध पर विशिष्ट BTC – 2004 चयन प्रक्रिया द्वारा नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाये जाने की मांग का पत्र मा. मुख्यमंत्री जी को अग्रेषित किया. साथ ही उप्र पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा हस्तांतरित पत्र के आधार पर ग्रामीण सफाई कर्मियों को अन्य संवर्गों की भांति प्रोन्नति प्रदान किये जाने की मांग पर विचार करने हेतु आग्रह किया.
Latest News

Maharashtra Assembly Election Result 2024: पीएम मोदी ने महायुति की प्रचंड जीत को बताया ऐतिहासिक, कहा- एकजुट होकर हम और भी ऊँचे उठेंगे

Maharashtra Assembly Election Result 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति की प्रचंड जीत को ऐतिहासिक बताते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version