UP: CM योगी बोले- ‘फ्लोट’ से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, ‘थूक लगी रोटियां और हापुड़ वाला जूस…’

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में आज से 15- 20 वर्ष पहले नौका विहार और रामगढ़ ताल नाम से लोगों के मन मे भय होता था, लेकिन इन सात वर्षों में यहां का नजारा बदल गया है. पहले ये क्षेत्र विकास से कोसों दूर था. अब ये पर्यटन का स्थल हो गया है.

सात वर्ष पहले जहां लोग दिन के उजाले में यहां आने में डरते थे, वो अब रात में इत्मीमान से यहां का लुत्फ उठाते हैं. वो भी अकेले नहीं, परिवार के साथ. पहले, रामगढ़ गंदगी व अपराध का गढ़ बना हुए था. आज पर्यटन का एक केंद्र हो गया है. फर्टिलाइजर बंद था, मेडिकल कालेज बीमार था.

Gorakhpur News: The Wait Is Over...enjoy Delicious Dishes In The Floating Restaurant From Today - Gorakhpur News - रामगढ़ ताल:इंतजार खत्म...आज से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लीजिए लजीज व्यंजनों ...

 

सीएम न कहा कि दिनभर जाम से जूझते थे. आज शहर को सड़कें, फोर लेन व सिक्स लेन सड़कें मिल चुकी हैं. आज एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. खाद कारखाना फिर से चालू हो गया है. मेडकिल कालेज बेहतर हुआ. एम्स भी सेवा दे रहा है. रामगढ़ ताल 1700 एकड़ क्षेत्र में विकसित होकर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले क्रूज आया. अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सुविधा देंगे. इससे पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में हापुड़ वाला जूस नहीं मिलेगा, थूक लगाकर रोटियां तो नहीं मिलेंगी. यहां जो मिलेगा शुद्ध मिलेगा. जो फाइव स्टार होटल में सुविधा मिलती है, अब यहां मिलेगी.

Latest News

22 November Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि के जातकों के लक्ष्य होंगे पूरे, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 22 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This