UP: CM योगी का सपा-कांग्रेस पर हमला, बोले- गायब हो गए है खटाखट करने वाले

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूरी निष्पक्षता से चयन किया है. अब बिना किसी सिफारिश के नियुक्ति पत्र मिल रहा है.

यहां पहले न बेटी सुरक्षित थी और न व्यापारी
उन्होंने कहा कि यह वही प्रदेश है, जहां पहले दंगे होते थे. यहां पहले न बेटी सुरक्षित थी और न व्यापारी. पहले युवाओं के सामने पहचान का संकट था. यह संकट वही लोग पैदा करते थे, जो आज फिर आपको बहकाने के लिए आए थे. सीएम ने सपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यही खटाखट है. अब वो गायब हो गए हैं, जब सीजन आएगा तो फिर लौटेंगे.

अब युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं
सीएम योगी ने कहा कि आज मैं दावे से कह रहा हूं कि उत्तर प्रदेश आज सबसे अच्छे ग्रोथ वाला राज्य है. अब युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है. आप कहीं जाते हैं तो शक की निगाह से नहीं, सम्मान की निगाह से देखा जाता है. इसके लिए जनता को भी बधाई. 2017 से पहले कहीं जाने पर कमरा नहीं मिलता था, अब यूपी का नाम बोलने पर सम्मान मिलता है.

1036 युवाओं को मिल रहे हैं नियुक्ति पत्र
ऐसे में नव चयनितों की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है. 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं. इसमें आरक्षण नियमों का पालन हुआ. पहले चाचा-भतीजे में लूटने की होड़ लग जाती थी, हर नियुक्ति में न्यायालय का हस्तक्षेप होता था. अब बेरोजगारी न्यूनतम स्तर पर है. जब विभिन्न राज्यों के सीएम मिलते हैं तो कहते हैं कि अब यूपी के लोग लौट रहे हैं, इसलिए कंपनियों में संकट हो रहा है. हमने सुरक्षा का संकल्प लिया था, जो कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. लोगों के मन में अन्याय होने का भय पैदा कर रहे हैं.

पीएम मोदी का सपना पूरा करने के लिए आगे आएं
मपख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल की तुलना में नौकरियों में 38 फीसदी अधिक ओबीसी का चयन हुआ है. आरक्षण का पूरी तरह से पालन हो रहा है. सीएम ने कहा कि जब चयन निष्पक्ष हुआ है तो काम भी निष्पक्ष रूप में करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा करने के लिए आगे आएं.

More Articles Like This

Exit mobile version