UP: CM योगी ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दिए करोड़ों के चेक, बोले- सरकारी नौकरी…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेरिस-2024 में संपन्न ओलंपिक एवं पैरालंपिक गेम्स में उल्लेखनीय उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया. इस अवसर पर सीएम ने खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये के चेक वितरित किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो खिलाड़ी मेडल जीते हैं, उन खिलाड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरियां भी इंतजार कर रही हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम जीवन में खेलों के महत्व को नाकारा नहीं जा सकता. खेल से तन और मन दोनों ही स्वस्थ्य रहता है. इसलिए हमें खेलों को अनिवार्य रूप से अपनाना चाहिए. युवा वर्ग से यह कहना चाहता हूं कि स्मार्टफोन और नशे से जितना दूर रहेंगे, भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा.

सीएम ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक जैसे बड़े खेल मंच पर दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. खासतौर पर मैं पैरा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देना चाहूंगा, जिन्होंने अपने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से सामान्य वर्ग के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. इस प्रदर्शन में प्रवीन कुमार, सुहास एलवाई और अजीत सिंह का प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा. सामान्य खिलाड़ियों में ललित ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया, जबकि गाजीपुर जैसे छोटे जिले से निकलकर राजकुमार पाल ने भारतीय हॉकी टीम से ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया.

इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से राजपत्रित अधिकारी बनाया जाएगा. इसके अलावा हमने खिलाड़ियों के साथ उनके प्रशिक्षकों को भी प्रोत्साहन राशि दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. यहां जनपद स्तर पर कम से कम एक स्टेडियम और ब्लॉक स्तर पर कम से कम एक ओपन जिम प्रावधान किया गया है, ताकि प्रत्येक क्षेत्र की प्रतिभाएं निखकर सामने आएं. इसके अलावा खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई. इन सुविधाओं के बाद प्रदेश में खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा भी हुआ, जो प्रदेश के सुखद खेल भविष्य का परिचायक है.

समारोह में सम्मानित होने वाले 14 खिलाड़ियों के बीच 22 करोड़ 70 लाख की कुल धनराशि वितरित की गई, जबकि चार प्रशिक्षकों को 29 लाख रुपए दिए गए.

More Articles Like This

Exit mobile version