लखनऊः लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में तीन दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महोत्सव का शुभारंभ किया.
शुभारंभ के बाद सीएम योगी ने स्टालों का अवलोकन कर आमों की प्रजातियों जानकारी ली. 12 से 14 जुलाई तक चलने वाले इस महोत्सव में आम की विभिन्न प्रजातियों व उनके उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath attends 'Uttar Pradesh Aam Mahotsav-2024' in Lucknow. pic.twitter.com/ad14BwtNi0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 12, 2024
तीन दिवसीय आम महोत्सव में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के किसान, बागवान, स्टेकहोल्डर, निर्यातक भी शामिल होंगे. आम महोत्सव-2024 में लगभग 800 से अधिक आम की प्रजातियों का प्रदर्शन किया जाएगा. आम से बने विभिन्न पकवान एवं व्यंजन प्रदर्शित किए जाएंगे. आम विविधता प्रदर्शनी में 120 से अधिक किस्मों के प्रदर्शन, आमंत्रण (क्रेता-विक्रेता बैठक), आम खाने की प्रतियोगिता, प्रशिक्षण सेमीनार विशेष आकर्षण रहेंगे.