UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार, 22 फरवरी को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के कुंभी में देश के पहले बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा, एक ओर पूरी दुनिया प्रयागराज महाकुंभ में भागीदार बन रही है, वहीं आज कुंभी में ही आपने महाकुंभ रच दिया है. सीएम योगी ने आगे कहा, मुझे यहां आना 11 बजे था, लेकिन दो घंटे पहले नौ बजे ही आ गया. गोला के बाद प्रयागराज जाना है.
कुंभी में निवेश का नजर आ रहा है महाकुंभ
सीएम योगी ने लोगों की भीड़ देखकर कहा, यह दृश्य अपने आप में अद्भुत है. कुंभी में निवेश का महाकुंभ नजर आ रहा है. 2850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला प्लांट अपनी तरह का यह पहला निवेश है. इसके लिए बलरामपुर चीनी मिल लिमिडेट और लखीमपुर खीरी के लोगों को बधाई. सीएम योगी ने कुंभी के बाद गोला गोकर्णनाथ पहुंचकर शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया. इसके अलावा, 1620 करोड़ रुपये की 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं.
पर्यावरण और प्रदूषण से पूरी दुनिया है चिंतित- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा, पर्यावरण और प्रदूषण से पूरी दुनिया चिंतित है. ग्लोबल वार्मिंग एक चेतावनी है. असमय बारिश, सूखा ये सभी दुष्परिणाम ग्लोबल वार्मिंग के हैं. पर्यावण के प्रति हम लोग जितने जागरूक होंगे. पर्यावरण हमें जीने के लिए उतना ही अनुकूल वातारण उपलब्ध कराएगा. उन्होंने आगे कहा, प्रदेश ने अपनी पॉलिसी के तहत इस तरह के निवेश को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है. बलरामपुर चीनी मिल पहला ऐसा ग्रुप है, जिसने इस पहल में कदम बढ़ाया।. यह प्लांट बायो प्लास्टिक से बोतल, कप, डिब्बे का निर्माण करेगा.
प्रदेश में 120 चीनी मिल हैं- सीएम योगी
यहां पर जो बोतल, प्लेट व अन्य उत्पाद बनेंगे, वो डिस्पोजल होंगे. ये हर प्रकार से उपयोगी होंगे. पर्यावरण को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का जो अभियान है. पूरी दुनिया जिसके लिए चिंतित है, इस चिंता को दूर करने के लिए बलराम चीनी मिल ने बड़ी पहल को आगे बढ़ाया है. सीएम ने कहा, यह प्लांट बहुत ही शीघ्र अपना उत्पादन शुरू करके प्लास्टिक का सब्सिट्यूट उपलब्ध कराएगा. मेक इन इंडिया का विजन आगे बढ़ाएगा. उन्होंने कहा, प्रदेश में 120 चीनी मिल हैं. इनमें से 10 चीनी मिल बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप की हैं.
उत्तर प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था की स्थिति
इस प्लांट की वार्षिक क्षमता 80 हजार टन होगी. यह जीरो लिक्विड डिस्चार्ज के अंतर्गत संचालित होगा. इस तरह के प्लांट से किसानों की आमदनी बढ़ाने और नौजवानों को रोजगार दिलाने में मदद मिलेगी. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था की स्थिति है. भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर जीरों टॉरेंस की नीति का परिणाम है कि प्रदेश में 45 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें 15 लाख करोड़ निवेश करा चुके हैं. 60 लाख नौजवानों को नौकरी उपलब्ध कराई है. लगातार प्रस्ताव आ रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रदेश के युवाओं को उनकी क्षमता और योग्यता नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराएंगे.