UP: CM योगी ने नए मेहमानों का किया नामकरण, अब इस नाम से होगी पहचान, जाने कौन हैं ये मेहमान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: शनिवार सुबह गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के गोवंश (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण किया. उन्होंने बछिया का नाम भवानी और बछड़े का नाम भोलू रखा है.

मंदिर की गोशाला में दक्षिण से आए गोवंश की इस जोड़ी का नाम रखने के बाद सीएम ने उनसे खूब बातें करते हुए दुलारा. गोसेवक मुख्यमंत्री के स्नेह से मात्र दो दिन में सुदूर से आए ये गोवंश उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं.

CM Yogi named the cattle coming from the south in Gorakhnath temple

नादिपथि मिनिएचर नस्ल की गाय को दुनिया की सबसे छोटी गाय माना जाता है. इसे पुंगनूर नस्ल की ही ब्रीडिंग से विकसित किया गया है. नादिपथि मिनिएचर को माइक्रो मिनिएचर भी कहा जाता है. इस नस्ल के गोवंश की एक बछिया और बछड़ा को गुरुवार देर रात आंध्र प्रदेश के नादिपथि गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाया गया था.

सीएम एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह इन गोवंश को स्नेहासींचित किया था और अपने हाथ से गुड़ और चारा खिलाया था. नादिपथि गोशाला से आए संचालक और नादिपथि मिनिएचर ब्रीड विकसित करने में अनुसंधान करने वाले डॉ. पी. कृष्णम राजू ने मुख्यमंत्री को नादिपथि मिनिएचर नस्ल की गायों की विशेषता के बारे में बताया.

Latest News

Auraiya Accident: डंपर बना काल, कार सवार दो महिलाएं-बच्चे सहित चार की मौत

Auraiya Accident: यूपी के औरैया से दुखद आ रही है. यहां आज दोपहर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव हरनागरपुर समीप...

More Articles Like This