UP: रविवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुशासन के संस्थापक श्रीराम मंदिर आंदोलन के अग्रदूत, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ का समाज के पुनर्निर्माण में अविस्मरणीय योगदान है.
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath pays floral tributes to former UP CM & Governor Kalyan Singh, on his birth anniversary today. pic.twitter.com/FSYzwxqzgx
— ANI (@ANI) January 5, 2025
एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बाबूजी’ ने अपने जीवन का एक-एक क्षण समाज व राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया था. सेवा, सुशासन और सामाजिक न्याय हेतु सदैव समर्पित रहे. सीएम ने ‘पद्म विभूषण’ कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.