मैनपुरीः मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरनाहल में विभिन्न योजनाओं के पात्रों को ऋण वितरण के साथ ही छात्र-छात्राओं में टैबलेट का वितरण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम ने 68 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैनपुरी ऋषियों और स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि है. सवाल करते हुए उन्होंने कि मैनपुरी जो कभी वीवीआईपी था, वो क्यों पिछड़ गया? मैनपुरी पहचान की मोहताज रही. ये जिसने किया अराजकता उनके डीएनए में है.
कन्नौज का नवाब ब्रांड इनका असली चेहराः सीएम
सीएम योगी ने कहा कि कन्नौज का नवाब ब्रांड इनका असली चेहरा है. प्रदेश को सपा ने दंगों में झोंक दिया था. सरकारी धन की लूट की गई और नौकरियों में फर्जीवाड़ा किया गया. 2017 के पहले हर नौकरी बिकती थी. वसूली में चाचा और भतीजा समान भागीदार होते थे. ज्यादा वसूली पर भतीजा सब ले जाता था. इन्हें मैनपुरी या इटावा की नहीं, अपनी चिंता थी. इन लोगों ने विदेशो में द्वीप खरीद लिए हैं. हमें तो उत्तर प्रदेश में रहना है. चाचा की आदत है धक्का खाकर पड़े रहना, लेकिन जनता धक्के नहीं खाएगी.
आज प्रदेश में लूट या अपहरण नहीं होता है
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज प्रदेश में लूट या अपहरण नहीं होता है. आज अगर कोई ऐसी कोशिश करेगा तो आने वाली 7 पीढ़ियों को सबक सिखाने वाली कार्रवाई होती है. उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं, विकसित राज्य है. 2017 के पहले मैनपुरी के लोगों को शक की निगाहों से देखते थे. यहां के लोगों को होटल नहीं मिलते थे, आज ऐसा नहीं है. मैनपुरी के लोगों के पास पहचान का संकट नहीं है. उत्तर प्रदेश को इंफ्रास्ट्रक्चर का मोडल बना दिया है. उत्तर प्रदेश में 40 लाख करोड़ का निवेश होने जा रहा है. 2017 में उत्तर प्रदेश 7वीं अर्थव्यवस्था थी, आज दूसरी पर आ गई है. अब इसे नंबर 1 बनाएंगे.
1585 थानों में हुआ जन्माष्टमी का आयोजन
सीएम ने कहा कि काशी में धाम बना है. अयोध्या में रामलला का मंदिर बन गया है. मथुरा में युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. सपा ने जन्माष्टमी के आयोजन पर रोक लगा दी थी. भाजपा सरकार बनी तो धूमधाम से जन्माष्टमी मनाने का आदेश दिया गया. आज सभी 1585 थानों में जन्माष्टमी का आयोजन हुआ.