UP: बोले CM योगी- आधुनिकीकरण नहीं हुआ तो पिछड़ जाएगा पुलिस बल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को अपने सरकारी आवास पर यूपी 112 के दूसरे चरण के तहत उच्चीकृत पीआरवी के फ्लैग ऑफ और यातायात कर्मियों को एसी हेलमेट वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि अगर आधुनिकीकरण नहीं हुआ तो पुलिस बल पिछड़ जाएगा. जिसका कानून के राज पर खतरनाक असर पड़ेगा.

पुलिस को माडर्न होने के साथ मोबाइल होना पड़ेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजी कांफ्रेंस में स्मार्ट पुलिसिंग के जो सूत्र बताए थे, हमें उनका अनुसरण करना है. पुलिस को माडर्न होने के साथ मोबाइल होना पड़ेगा. अलर्ट के साथ अकाउंटेबिल, रिलायबल के साथ रिस्पांसबिल और टेक्नोसेवी होने के साथ फिजिकली ट्रेंड होना होगा.

सात साल में प्रदेश पुलिस ने देश में अपनी नई पहचान कायम की है
सीएम योगी ने पुलिस बल की सराहना करते हुए कहा कि सात साल में प्रदेश पुलिस ने देश में अपनी नई पहचान कायम की है. यूपी को भी नई पहचान दिलाई है. सात वर्षों में प्रदेश में कायम किए गए कानून के राज को दुनिया देख रही है. इसने पुलिस का सम्मान बढ़ाया है.

निवेश और व्यापार की नई संभावनाओं तथा विकास एवं रोजगार के नए मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है. कानून का राज स्थापित होने से यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है.

Latest News

जनता दर्शन: CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी....

More Articles Like This

Exit mobile version