UP: CM योगी बोले- हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी महाकुंभ का आयोजन, जिसमें दोनों सरकारें खरी उतरी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की विधानसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सपा पर तीखे जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि सपा के लोग खुद को समाजवादी कहते हैं, लेकिन उनको राम मनोहर लोहिया जी की सोच से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि सपा के लोगों को लोहिया के आदर्श और आचरण से कोई मतलब नहीं है.

महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख लोगों ने किया स्नान
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ का वृहद आयोजन इसका उदाहरण है कि हम भारत की परंपराओं का सम्मान करते हैं. इस बार के महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख लोगों ने स्नान किया. ये विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन था. इसकी दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है. दुनिया भर के मीडिया ने कहा कि इतना बड़ा आयोजन किसी चमत्कार से कम नहीं है.

लंबे समय तक दुनियां में सुनाई देगी सफल आयोजन की गूंज
उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी. इसमें केंद्र और राज्य सरकारें खरी उतरीं. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की गूंज दुनिया में लंबे समय तक सुनाई देगी. ये हमारे सनातन धर्म के लिए गौरव की बात है. सीएम ने कहा कि ये सिर्फ आध्यात्मिक उपलब्धि नहीं है, बल्कि इस आयोजन से हमारी अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ का लाभ होने की उम्मीद है.

45 दिन में नाविक ने कमाए 23 लाख रुपयेः सीएम योगी
महाकुंभ के आर्थिक पक्ष का वर्णन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा नाविकों के शोषण का मुद्दा उठाती है. महाकुंभ के आयोजन के दौरान 45 दिनों में एक नाविक ने 23 लाख रुपये कमाए. मतलब उस नाविक की एक दिन की आमदनी करीब 50 हजार रुपये की रही. इसी तरह से अन्य व्यावसाय से जुड़े लोगों को भी लाभ हुआ. उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि सपा के नकारात्मक प्रचार के बावजूद जनता की आस्था डिगी नहीं. प्रदेश के हर गांव की बस महाकुंभ पहुंची. सनातन के प्रति इसी व्यवहार के कारण पहले भी सपा की हार हुई और 2027 के चुनाव में भी करारी हार होगी.

More Articles Like This

Exit mobile version