UP: CM योगी बोले, अत्यंत ही यशस्वी रहा पंडित गोविंद वल्लभ पंत जी का कार्यकाल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और देश के गृहमंत्री रहे भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत की 137वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पंडित गोविंद वल्लभ पंत जी ने अविभाजित उत्तर प्रदेश के लिए और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए जो कार्य किए, वह सदैव स्मरणीय रहेंगे.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के कार्यों की आधारशिला रखने के लिए भारत के ऐसे महान सपूत की स्मृतियों को नमन करते हुए उनकी पावन जयंती पर प्रदेश सरकार और प्रदेश की जनता की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री के रूप में पंडित गोविंद वल्लभ पंत जी का कार्यकाल अत्यंत ही यशस्वी रहा. सीएम ने कहा कि पंडित गोविंद वल्लभ पंत एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर उन्होंने अपनी अच्छी-खासी प्रैक्टिस छोड़ दी और आजादी के आंदोलन से जुड़ गए. उन्होंने आंदोलन में भाग लिया, जेल की यातना सही, लेकिन आजादी के उस आंदोलन से कभी विचलित नहीं हुए. यही कारण था कि आजादी के आंदोलन के दौरान उनके द्वारा किए गए योगदान, लगातार किए गए संघर्षों के कारण उन्हें स्वतंत्र भारत में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का उत्तरदायित्व सौंपा गया.

Latest News

निज्जर मामले में भारतीय नेताओं-अधिकारियों के खिलाफ नहीं कोई सबूत… कनाडा ने फिर मारी पलटी

Canada: भारत और कनाडा के संबंध बेपटरी हो चुके हैं. मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव...

More Articles Like This

Exit mobile version