UP: आज गोरखपुर जाएंगे CM योगी, कल करेंगे ‘रोड टू स्कूल’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को दोपहर बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जाएंगे. वे 20 अगस्त को गुलरिहा के पास एक रिजार्ट में यूपी में शुरू हो रहे ‘रोड टू स्कूल’ प्रोजेक्ट का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. इस प्रोजेक्ट की शुरूआत गोरखपुर से हो रही है और इसमें दो ब्लॉक भटहट और चरगांवा को चुना गया है.

जानकारी के अनुसार, सीएम योगी 19 अगस्त को दोपहर बाद आएंगे. 20 अगस्त को सुबह सीएम जनता दर्शन में फरियादियों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. इसके बाद सुबह 10:30 बजे चरगांवा ब्लॉक के गुलरिहा में आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में गुणात्मक सुधार लाने के लिए शुरू हो रहे ‘रोड टू स्कूल’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे.

इसके बाद सीएम बड़हलगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा और राहत सामग्री का वितरण भी कर सकते हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़हलगंज में इसकी तैयारियां पूरी कर ली है.

मालूम हो कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को दक्ष बनाने के लिए रोड टू स्कूल प्रोजेक्ट तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कुछ राज्यों और कश्मीर में चल रहा है. इसके सफल परिणाम आए हैं. अब यूपी में इसकी शुरूआत गोरखपुर से हो रही है.

औद्योगिक घराने हिंदुजा ग्रुप की इकाई अशोक लीलैंड लिमिटेड ने अपने कार्यान्वयन भागीदारी लर्निंग लिंक फाउंडेशन के साथ मिलकर ‘रोड टू स्कूल’ प्रोजेक्ट में प्रथम चरण में गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों को सम्मिलित किया है.

चरगांवा ब्लॉक में रोड टू स्कूल प्रोजेक्ट का फायदा कक्षा एक से आठ तक के 17781 छात्रों को मिलेगा, जबकि दूसरे चरण में भटहट ब्लॉक के सभी 90 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों को शामिल किया जाएगा. दूसरे चरण में 16434 छात्र लाभान्वित होंगे.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This