रोजगार के मामले में यूपी ने रचा कीर्तिमान, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने दी खुशखबरी, कहा…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Keshav Prasad Maurya: यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत 100 दिन रोजगार देने में उत्तर प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया है. यूपी सरकार में ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विभाग संभाल रहे डिप्सी सीएम मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2024-25 में अब तक 3,13,076 परिवारों को 100 दिन रोजगार दिया गया है.’

इस पोस्ट में डिप्टी सीएम ने कहा ‘इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश 100 दिवस रोजगार देने में प्रथम स्थान पर है.’ मौर्य ने कहा, ‘यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्र के अकुशल श्रमिकों को रोजगार के लिए अपना गांव छोड़कर नहीं जाना पड़ता है.’

ग्राम विकास विभाग के एक अधिकारी ने बताया
इस बीच ग्राम विकास विभाग अकुशल कर्मियों को हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षित भी कर रहा है. ग्राम विकास विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मनरेगा कामगार मात्र मजदूर बनकर न रह जाएं, इसलिए उन्हें अपने क्षेत्र में कुशल, हुनरमंद और काबिल बनाने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व और निर्देशन में प्रदेश में मिशन ‘उन्नति योजना’ के तहत प्रशिक्षित कराया जा रहा है.

Latest News

Anurag Kashyap: ब्राह्मणों के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करना अनुराग कश्यप को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

Anurag Kashyap: मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, उन्होंने ब्राह्मण समुदाय...

More Articles Like This