UP: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के पीडीए फार्मूले पर तंज कसा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए सिर्फ परिवारवाद का ही मॉडल है. वहीं, पीएम मोदी लाखों युवाओं को राजनीति में लाने के लिए लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत कर रहे हैं. परिवार मॉडल और विकास मॉडल का जनता फर्क समझ रही है.
डीप्टी सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि अखिलेश यादव का ‘पीडीए’ असल में परिवार डेवलपमेंट एजेंसी ही है. नाम तो गरीबों, पिछड़ों और दलितों का, असल मकसद सिर्फ अपने परिवार का विस्तार करना है. असलियत में टिकटों की लिस्ट आएगी तो बस चाचा-भतीजे और करीबी ही नजर आते हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा ने ग्रामसभा से लेकर लोकसभा तक परिवारवाद का झंडा, इतिहास और वर्तमान दोनों है. दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो लाखों गैर-राजनीतिक परिवारों के युवाओं को ग्राम सभा से लेकर लोकसभा तक में शामिल कर परिवारवाद के दलदल से निकाल कर लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत कर रहे हैं.
सपा के पीडीए का मतलब सिर्फ परिवार का विकास, भाजपा का लक्ष्य लोकतंत्र का विस्तार! ‘परिवार माडल और विकास मॉडल’ का फर्क जनता समझ रही है.