UP: बोले DGP- किसी को मुसीबत में देखकर वीडियो न बनाएं, UP 112 पर कॉल करें

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने 112 के विशेष अभियान ‘एक पहल’ का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी को मुसीबत में देखकर वीडियो न बनाएं, बल्कि यूपी 112 पर कॉल करें. संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की सूचना यूपी 112 को देने में संकोच न करें.

आम लोगों से सहयोग लेने का अभियान है एक पहल
डीजीपी ने कहा कि ‘एक पहल’ आम लोगों को संवेदनशील और सतर्क बनाने का अभियान है. छेड़छाड़, छींटाकशी और सड़क पर पड़े घायल की अनदेखी न करें. यह अभियान एक जगजागृति है. एक पहल कीजिए… यूपी 112 को कॉल कीजिए. एक पहल आम लोगों से सहयोग लेने का अभियान है.

आठ वर्षों में प्रदेश दस्यु मुक्त और फिरौती मुक्त हुआ है
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश दस्यु मुक्त और फिरौती मुक्त हुआ है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है. आठ साल पहले यूपी 112 का रिस्पॉन्स टाईम 40-45 मिनट था, जो अब 8-9 मिनट है.

Latest News

Amritsar: हरमंदिर साहिब में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने टेका माथा, पालकी साहिब को दिया कंधा

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने मंगलवार, 08 अप्रैल को श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर)...

More Articles Like This

Exit mobile version