UP: राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. दिवाली से पहले यूपी के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि का तोहफा मिल जाएगा. इसका लाभ 17 लाख से अधिक राज्य कर्मियों और शिक्षकों को मिलेगा. वर्तमान में यहां के कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों को मूल वेतन पर 50 प्रतिशत डीए मिल रहा है. केंद्र के समान ही तीन प्रतिशत वृद्धि होगी, जो जुलाई से लागू होगी.

केंद्र सरकार ने की तीन फीसदी बढ़ोत्तरी
केंद्र सरकार में लगभग एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते ‘डीए’ एवं महंगाई राहत ‘डीआर’ में तीन फीसदी वृद्धि की सौगात मिली है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने डीए की दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है. पहली जुलाई से देय महंगाई भत्ते की दर अब 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक के बाद हुई प्रेस कांफ्रेस में दी है.

इससे पहले कॉन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स के महासचिव एसबी यादव ने 30 सितंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर डीए की दरों में बिना कोई देरी किए वृद्धि करने की मांग की थी. पत्र में कहा गया था कि सामान्य तौर पर महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत में बढ़ोतरी का भुगतान, अक्तूबर के पहले सप्ताह में हो जाता था. इस बार केंद्र सरकार ने दशहरे पर भी ऐसी कोई घोषणा नहीं की.

सरकार ने मार्च में महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जो जनवरी 2024 से प्रभावी होगा, जिससे कुल महंगाई भत्ता मूल वेतन के 46% से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गई थी. इस भत्ते की गणना पिछले 12 महीनों के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत पर आधारित है, यह सरकारी वेतन और पेंशन के निर्धारण में एक महत्वपूर्ण घटक माना जाता है. सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, जब महंगाई भत्ता मूल वेतन का 50 प्रतिशत हो जाता है, तो मकान किराया भत्ता सहित कई भत्ते स्वतः संशोधन के दायरे में आ जाते हैं.

तीन महीने का एरियर भी कर्मचारियों को मिलेगा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान जुलाई से दिसंबर महीने तक के लिए किया गया है. ऐसे में कर्मचारियों को अक्तूबर महीने के वेतन के साथ जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा. ऐसी ही व्यवस्था प्रदेश के कर्मचारियों के लिए भी लागू होगी. यूपी के कर्मचारियों को भी जुलाई से सितंबर का एरियर मिलेगा. बढ़ा हुआ डीए अक्तूबर की सेलेरी में आ जाएगा.

Latest News

Manipur Violence: ‘हम कार्रवाई करेंगे…’, CM एन बीरेन सिंह बोले- ‘वे सच्चे हैं, हम उनके आंदोलन का समर्थन करते हैं’

Manipur Violence: सरकार निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करती है कुछ "गिरोहों" ने लोकतांत्रिक आंदोलन...

More Articles Like This

Exit mobile version