लखनऊः मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम अधिकारियों को निर्देश दिया कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) हो या मौसमी बीमारियां, इनसे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे. भीषण ठंड व शीतलहर के कारण सर्दी, खांसी, श्वांस से जुड़े मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी संभावित है. सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए. जांच हो या दवाओं की उपलब्धता, सब कुछ चाक-चौबंद हो. आम आदमी को परेशान न होना पड़े.
बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में सीएम योगी ने कहा कि ठंड के मौसम में आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में शीतलहर चल रही है. यह समय बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने वाला है. महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों में इलाज के पुख्ता इंतजाम हों. एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहे.
सीएम योगी ने कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मौसमी समस्या हो या फिर कोई अन्य गंभीर बीमारी, सभी तरह के मरीजों को समुचित चिकित्सकीय सहायता मिलनी चाहिए. बीमार लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में सतत भ्रमण करें और लोगों का हाल-चाल लें, जरूरत हो तो उन्हें उचित चिकित्सकीय सहायता दिलाई जाए.
भारत में HMPV के छह मामले
मालूम हो कि चीन में तेजी से फैलते ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के 6 मामले भारत में मिलने की आईसीएमआर ने पुष्टि की है. आईसीएमआर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, डॉक्टर अतुल गोयल के अनुसार, एचएमपीवी वायरस नया नहीं है. यह वायरल भारत सहित दुनिया के सभी देशों में लंबे समय से सक्रिय रहा है. सामान्य न्यूमोनिया वायरस की सर्दियों में फैलने की अगर बात करें तो सर्दियों में इसके संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन भारत में इसका संक्रमण बढ़ने का कोई संकेत नहीं मिला है.