CM Yogi on UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश में आज बजट पेश किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का यह तीसरा बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में पेश किया. ये बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट रहा. चूकी इस साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में बजट पर राज्य की जनता के साथ-साथ विपक्षी दलों की भी नजरें टिकी हुई थी. बजट पेश होने के बाद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बजट प्रभु श्री राम को समर्पित करते हुए पेश किया गया है.
किसानों को समर्पित है बजट
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार का ये आंठवा बजट है. प्रत्येक बजट में हमने अपनी किसी थीम को लेकर प्रदेश के लोकमंगल के लिए उस बजट को प्रस्तुत किया है. हमारा पहला जो बजट था. वह प्रदेश के किसानों को समर्पित था. आज का जो बजट है वह प्रभु श्री राम को समर्पित करते हुए लोकमंगल की भावना को समर्पित किया गया है.
'नए उत्तर प्रदेश' के वित्तीय वर्ष (2024-2025) बजट के संबंध में प्रेसवार्ता… https://t.co/Kv58bMIVpS
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2024
अर्थव्यवस्था को मिलेगा विस्तार
सीएम योगी ने प्रेसवार्ता में बताया कि हम सब जानते हैं कि आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित हमारा बजट अब तक का उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है. सात लाख की सीमा को पार किया है. 2023-24 की तुलना में बजट में 6.7% की वृद्धि की गई है. यह बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को विस्तार देने का काम करेगा जो डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता है.
बजट से जुड़ी अन्य खबरें:
- CM Yogi On UP Budget Live: बजट के बाद मुख्यमंत्री योगी की प्रतिक्रिया आई सामने, लाइव देखिए क्या बोले सीएम..
- UP Budget 2024: प्रदेश में पेश हुआ अब तक का सबसे बड़ा बजट, लाइव देखिए युवा से लेकर किसान तक जानिए किसके लिए क्या…
- UP Budget 2024 Live: रामायण की चौपाई के साथ पेश हुआ यूपी का महाबजट, वित्त मंत्री ने की ये घोषणाएं; देखिए लाइव
- UP Budget 2024: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए PDA को लेकर सवाल, डिप्टी सीएम ने दिया जवाब
- UP Budget 2024: आज योगी सरकार पेश करेगी यूपी का बजट, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस