UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कोलकाता से 8 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना हुआ कैटामारन इलेक्ट्रिक क्रूज बुधवार को बलिया में रेत में फंस गया. इसे वहां से निकालने की कोशिश की जा रही है. जो जलयान यहां पर फंसा है उसे 20 जनवरी तक अयोध्या पहुंचना था. इस क्रूज का उद्घाटन पीएम मोदी 22 जनवरी को करने वाले थे. कल यानी 17 जनवरी को रेवती थाना क्षेत्र के वशिष्ठ नगर गांव के सामने सरयू नदी में क्रूज फंस गया. जलयान को निकालने के लिए दो क्रूज लगे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार जलयान 17 जनवरी ( बुधवार ) की शाम नदी में पानी कम होने की वजह से बालू की रेत में फंस गया. इस जलयान को निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक 17 जनवरी को जिले के सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के खरीद से होकर गुजरना था. यह जलयान आसानी से पार हो सके इसके लिए दरौली स्थित पीपा पुल को हटाने का भी कार्य किया गया था.
यह भी पढ़ें: PM Modi बोले- विकसित भारत संकल्प यात्रा ‘लास्ट माइल डिलीवरी’ का सबसे अच्छा उदाहरण
पीएम मोदी करने वाले हैं उद्घाटन
दरअसल, केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी जलमार्ग परियोजना के अंतर्गत कोलकाता से सरयू नदी के इस मार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 घोषित किया है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि जल परिवहन सेवा के साथ ही कारोबार की वृद्धि हो सके. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी इस क्रूज का उद्घाटन करेंगे. पिछले दिनों सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस जलमार्ग के जरिए जलयान चलाने की बात कही थी.
कैसी है क्रूज
आपको बता दें कि जलयान में लगभग 100 लोगों के बैठने की क्षमता है. इसकी कीमत 16 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र व राज्य में कुल मिलाकर 111 इनलैंड वाटर वेज हैं. जिसमें से 11 केवल यूपी में ही हैं. देश में इनलैंड के विकास से जहां एक ओर प्रदूषण से निजात मिलेगी, तो दूसरी ओर राजस्व में भी इजाफा होगा. सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक में भी कमी आएगी.
रिपोर्ट: नरेन्द्र मिश्र