UP News: सीएम योगी से मिले MLA डॉ. राजेश्वर सिंह, ‘सोलर संवाद’ कार्यक्रम में किया आमंत्रित

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को क्षेत्र में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी. साथ ही उन्‍होंने यूपी सरकार के द्वितीय कार्यकाल की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर 10 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले ‘सरोजनीनगर के विकास कार्यों का अवलोकन एवं सोलर संवाद’ कार्यक्रम में सीएम योगी को आमंत्रित किया.
डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उनकी ध्येयनिष्ठ संकल्पशक्ति, अदम्य कर्मठता और राष्ट्रसेवा के प्रति अटल ओज को नवचेतना, सतत ऊर्जा और अविरल प्रेरणा का स्रोत बताया. उन्होंने सीएम योगी से मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया, जिससे जनसेवा के पथ पर उन्हें नई ऊर्जा मिलती है.
इस मुलाकात के दौरान, डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर में संचालित विकास कार्यों की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. उन्होंने सीएम योगी को आगामी कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिससे क्षेत्र के विकास कार्यों का अवलोकन किया जा सके और सोलर ऊर्जा के संबंध में संवाद स्थापित हो सके.
सीएम योगी ने डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार सरोजनीनगर के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी.

More Articles Like This

Exit mobile version