फतेहपुरः फतेहपुर जिले में आई पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड के जरिए असदुद्दीन ओवैसी ने खुद अवैध जमीन पर कब्जा किया है. साध्वी ने कहा कि नए बिल के पास होने से ओवैसी को अपनी जमीन छिन जाने का डर सता रहा है.
केवल वोट बैंक की राजनीति कर रहा विपक्ष
उन्होंने दावा किया कि यह नया कानून गरीब मुस्लिमों को उनका हक दिलाने का काम करेगा. साथ ही, विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी नीयत हर काम का विरोध करने की बन गई है और वे केवल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.
साध्वी निरंजन ज्योति स्टेडियम का किया उद्घाटन
आपको बता दे कि साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर के गुनीर गांव में ग्रामीण स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंची थीं. उन्होंने स्टेडिटम का उद्घाटन करने के बाद सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की भी चर्चा की.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)