UP News: जो भी सड़क किनारे खुले में सोता मिले, उसे रैन बसेरों में लाया जाएः CM योगी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: गोरखनाथ मंदिर में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ शीतकाल में जरूरी नागरिक सुविधाओं की स्थिति और खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सर्द रातों में कोई भी खुले आसमान नीचे सोने न पाए. जो भी सड़क किनारे खुले में सोता मिले, उसे रैन बसेरों में लाया जाए.

रैन बसेरों में ठहरने के बेहतरीन इंतजाम होने चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि रैन बसेरों में ठहरने के बेहतरीन इंतजाम होने चाहिए. मकर सक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार रैन बसेरों में व्यवस्थित किया जाए. सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर और कंबल का इंतजाम हो. साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए. साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए.

कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता न दिखाई दे
सीएम योगी ने कहा कि रात में पुलिस पेट्रोलिंग बहुत जरूरी है. पेट्रोलिंग के दौरान यदि कोई व्यक्ति खुले में सोते मिले तो पुलिसकर्मी उसे सम्मानपूर्वक निकटतम रैन बसेरे तक पहुंचा दें. कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता न दिखाई दे. उनके ठहरने की सम्मानजनक व्यवस्था कराई जाए.

हर जगह पर की जाए पर्याप्त अलाव की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि सड़कों पर यदि कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त हो तो उसे मानसिक मंदित आश्रय स्थलों पर भेजा जाए. यदि कोई व्यक्ति रात में बार-बार सड़क किनारे पाया जा रहा है तो उसके बारे में गहन जांच भी जरूरी है. जांच में उसकी गतिविधि या संलिप्तता असामाजिक कार्यों में मिले तो प्रभावी कार्रवाई भी की जाए. सर्द मौसम और खिचड़ी मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने हर जगह पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.

खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं कोई दिक्कत न हो
खिचड़ी मेला की तैयारियों की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत प्राथमिकता होनी चाहिए. यह ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत न हो. भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा. समय रहते मंदिर मार्ग की सभी स्ट्रीट लाइट का परीक्षण कर कोई दिक्कत मिलने पर उसे ठीक कर लिया जाए.

इस दौरान पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, पुलिस, बिजली विभाग, दूरसंचार, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, वन विभाग व वन निगम, पूर्वोत्तर रेलवे, परिवहन विभाग ने खिचड़ी मेला को लेकर अपनी तैयारियों से सीएमको अवगत कराया.

Latest News

महापुरुष जिस कुल में उत्पन्न होते हैं, उस कुल के सभी व्यक्ति बन जाते हैं परमात्मा की प्राप्ति के अधिकारी: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, महापुरुषों के प्रति परम श्रद्धा अर्जन कीजिये-महापुरुषों की महिमा...

More Articles Like This

Exit mobile version