UP Police Bharti: CM योगी का बड़ा फैसला, UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Police Bharti: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया हैं. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त की जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि 6 माह के अंदर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार में हैं. अभी तक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

मालूम हो कि इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा के दौरान कृष्णानगर स्थित एक स्कूल में परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार के पास मिली सवालों के जवाब की पर्ची से पेपर लीक होने की आशंका जताई जा गई थी. एफआईआर दर्ज कराने वाले इंस्पेक्टर ने भी तहरीर में सुनियोजित तरीके से पेपर लीक होने की बात कही थी. वहीं, परीक्षार्थी को सवालों के जवाब व्हाट्सएप पर भेजने वाले आरोपी नीरज को अब तक पुलिस नहीं पकड़ सकी है. आरोपी नीरज को प्रश्नों की जानकारी कहां से मिली, यह अहम सवाल अभी तक अनसुलझा है.

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को समाजवादी छात्र सभा ने आगरा कलक्ट्रेट में उग्र प्रर्दशन किया था. इस दौरान परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था. परीक्षा को रद्द करने के बाद प्रयागराज, लखनऊ और आगरा जैसे शहरों में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे.

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This