Baghapat News: उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज बागपत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कामों को गिनाया साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले काशी, आगरा, श्रीनगर और ट्रेनों में बम फटने की घटनाएं होती थी. 2014 से पहले देश में कोई भी चैन से शांति से नहीं रह पाता था. जब देश नरेंद्र मोदी के हाथों और प्रदेश योगी आदित्यनाथ के हाथों में आया, तब से लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि अब देश में मोदी और योगी की गारंटी है.
कांग्रेस पर जमकर बरसे स्वतंत्र देव सिंह
बागपत में सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश में 70 सालों में किसी गरीब के पास पक्का मकान नहीं था. किसी गरीब के घर में पीने के लिए पानी भी नहीं था. बीजेपी की सरकार आने के बाद गरीबों को पक्का घर मिला है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले बेटियों को उठा लिया जाता था. गावों में बिजली नहीं आती थी, किसान को बिजली का तार पकड़ने से करंट नहीं लगता था, लेकिब ज़ब बिजली का बिल आता था तो किसान को करंट लगता था. आज के समय में उत्तर प्रदेश में बेटी आधी रात कों ज़ेवर पहन कर निकले और कोई छेड़ नहीं सकता.
मा• केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री @gssjodhpur जी के साथ बागपत नगर में ₹77.36 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण कर कार्यक्रम में उपस्थित जनता-जनार्दन को संबोधित किया। इस अवसर पर बागपत लोकसभा के सांसद श्री @dr_satyapal जी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/ahfU5NQCan
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) January 4, 2024
अंधेरे में रहने को मजबूर थे यूपी के लोग
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हर घर में बिजली पहुंची है. किसान पहले बिजली के लिए तरसता था. आज के समय में राज्य में भरपूर मात्रा में बिजली आती है, पहले बिजली की कमी के कारण लोग अंधेरे में रहने को मजबूर थे.
उन्होंने आगे कहा कि देश का नेतृत्व जब से पीएम मोदी के हाथ में गया है, उस समय से देश लगातार तरक्की कर रहा है. देश का नाम विश्व में प्रसिद्ध हो रहा है.
रिपोर्ट- कुलदीप पंडित
यह भी पढ़ें: