UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य करेंगे नई पार्टी का गठन, लॉन्च किया नाम-झंडा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Politics: सियासी हलचल की खबर आ रही है. समाजवादी पार्टी में उपेक्षा की बात कह राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे. इसके लिए उन्होंने नई पार्टी का नाम और झंडा लॉन्च कर दिया है. वह 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे. नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा. इसके झंडे में नीला, लाल और हरा रंग होगा. हालांकि, इस बीच सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी उन्हें मनाने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीतें दिनों दिया था त्यागपत्र
मालूम हो कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों सपा पार्टी में उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से त्यागपत्र दे दिया था. उन्होंने अखिलेश यादव को लिखे गए अपने पत्र में कहा था कि डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. राममनोहर लोहिया सहित सामाजिक न्याय के पक्षधर महापुरुषों ने 85 बनाम 15 का नारा दिया था, लेकिन समाजवादी पार्टी इस नारे को लगातार निष्प्रभावी कर रही है.

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बड़ी संख्या में प्रत्याशियों का पर्चा और सिंबल दाखिल होने के बाद अचानक प्रत्याशियों को बदला गया था. इसके बावजूद वह पार्टी का जनाधार बढ़ाने में सफल रहे. विधानसभा के अंदर पार्टी को 45 से 110 पर पहुंचा दिया.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि जबसे मैं सपा में शामिल हुआ, तब से ही पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश की है. इसी क्रम में मैंने आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को जो जाने-अनजाने भाजपा के मकड़जाल में फंसकर भाजपामय हो गए, उनके सम्मान व स्वाभिमान को जगाकर व सावधान कर वापस लाने का प्रयास किया.

हालांकि, त्यागपत्र देने के बाद उन्होंने कहा था कि अब गेंद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पाले में है. इसके बाद उन्होंने पार्टी का ऐलान कर दिया है.

Latest News

Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने मुस्तफाबाद हादसे पर दुख जताया, मुआवजे का किया एलान

उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर क्षेत्र में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें...

More Articles Like This

Exit mobile version