UP: घने कोहरे की जद में प्रदेश, ठंड से कांप रहे लोग, यहां हो सकती है बारिश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से खराब हो गया है. सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में घने कोहरे की चादर तनी रही. कही कम तो कही ज्यादा कोहरा दिखा, ज्यादातर जिलों में दृश्यता शून्य रिकॉर्ड की गई. राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में घने कोहरे का नजारा दिखा. कड़ाके की सर्दी और गलन से हर कोई कांपता नजर आया. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी एक दो दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है.

Dense Fog In Bareilly Division Weather News - Amar Ujala Hindi News Live -  Weather News:बरेली मंडल में सीजन का पहला घना कोहरा, धीमी हुई वाहनों की  रफ्तार, पछुआ हवा से बढ़ी

सबसे ठंडा रहा इटावा
अरब सागर से आ रही नमी की वजह से राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रही. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से आ रही नमी की वजह से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव आने वाला है. पश्चिमी यूपी में सोमवार को बूंदाबांदी के संकेत हैं. वहीं प्रदेश के तराई और दक्षिणी इलाके सहित बुंदेलखंड में घना कोहरा छाने की संभावना है. 7 दिसंबर से फिर से ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी के संकेत हैं. रविवार को 5.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ इटावा सबसे ठंडा रहा. वहीं चुर्क में सर्वाधिक 21 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

गलन भरी ठंड से ठिठुरने लगे लोग, रात में अलाव का ले रहे सहारा - People  started chilling due to melting cold, resorting to bonfire at night

इन जिलों में कोहरे की संभावना
वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं व आसपास के इलाकों.

दिल्ली-NCR में छाई कोहरे की घनी चादर, IGI पर फ्लाइट्स का आवागमन प्रभावित -  Dense fog in Delhi NCR IGI temporarily put departures and arrivals on hold  ntc - AajTak

कोहरे ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार
कोहरे से दृश्यता कम होने से रविवार को ट्रेनों का संचालन खराब रहा. खासतौर पर दिल्ली रूट की ट्रेनों को रुक-रुककर चलना पड़ा. शताब्दी, वंदे भारत जैसी वीआईपी ट्रेनों से लेकर मेल-एक्सप्रेस तक विलंबित हुई. 26 ट्रेनें देरी से चारबाग स्टेशन पहुंचीं. इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Indian Railways: उत्तर भारत में छाया घना कोहरा, गाड़ियों की रफ्तार धीमी,  देरी से चल रहीं ये ट्रेनें - trains running late due to fog north india  weather cold wave indian railways

कोहरे से फ्लाइटें भी लेट
कोहरे से दृश्यता कम होने का असर विमानों के संचालन पर पड़ा. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की 6ई-5072 45 मिनट, दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-2376 एक घंटे, एयर इंडिया की एआई-431 आधे घंटे, इंडिगो की 6ई-5358 आधे घंटे विलंब रही. लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की 6ई-488 फ्लाइट 45 मिनट, लखनऊ से जम्मू जाने वाली इंडिगो की 6ई-5050 आधे घंटे, जम्मू से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-2376 एक घंटे लेट हुई.

Latest News

ब्रिटेन में बड़ा संकट, जा सकती हैं हजारों नौकरियां, जानें क्या है वजह

Jobs Cut in Britain: ब्रिटेन में बढ़ती ड्यूटी फी और कम खरीदारी के वजह से बड़ा संकट खड़ा हो...

More Articles Like This