UP Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी से UP में बलवान हुई ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Weather News: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पछुआ हवाओं के असर से उत्तर प्रदेश में ठंड बलवान हो गई है. कड़ाके की सर्दी के बीच गलन और ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है अगले दो से तीन दिन में दिन के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं.

पूरब से पश्चिम तक प्रदेश में घना कोहरा
सोमवार को पूरब से पश्चिम तक प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिला. इससे भी ठंड में इजाफा हुआ. कई जगहों पर कोल्ड डे जैसी गलन और ठिठुरन की स्थितियां रहीं. ज्यादातर जगहों पर रात के पारे में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट से ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. कोहरे की मौजूदगी के कारण दिन में पारे में गिरावट से ठंड और गलन में इजाफा हुआ है.

दिनभर चलती रही सर्द पछुआ हवाएं
कोहरे की कई परत की घनी चादर की वजह से बदली जैसा दृश्य दिखाई दिया और दिन में भगवान भाष्कर सूरज छिपे रहे. चुर्क और आजमगढ़ में दृश्यता 50 मी. तक सिमट गई. वहीं कुशीनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद में दृश्यता 100 मी. तक रह गई. राजधानी लखनऊ की बात करें तो सोमवार को भी धूप नहीं निकली. कोहरे के साथ ही दिनभर सर्द पछुआ हवाएं चलती रही. लोग सर्दी से राहत के लिए अलाव तापते नजर आए.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन लगातार दिन और रात दोनों के तापमान में धीमी गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं, प्रदेश में मध्यम से घने कोहरे और सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा. ठंड में लगातार इजाफा दिखेगा.

ठंड और गलन में अभी और वृद्धि होगी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तरी पछुआ हवाओं के चलने से ठंड और गलन में अभी और वृद्धि होगी. दिन में कोहरे की मौजूदगी और धूप मद्धिम होने की वजह से दिन और रात के तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिलेगी.

Latest News

युवा चेतना संगठन ने बलिया के विभिन्न गांवों में हजारों जरूरतमंद लोगों को वितरित किया कंबल

युवा चेतना संगठन द्वारा बलिया के मुबारकपुर, फेफना, चितबड़ागांव, नरही, लक्ष्मणपुर, सुरही, भरौली सहित दर्जनभर गांवों में आज हजारों...

More Articles Like This