UP Weather: ठंड लोगों को करा रही अपनी ताकत का ऐहसास, हर कोई बेहाल, 11 की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Weather Alert: सर्दी लोगों को अपनी ताकत का एहसास कराने लगी है. आलम यह है कि सर्दी के सितम से हर कोई बेहाल होते हुए मौसम की दुहाई दे रहा है. पूरे प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. घने कोहरे की चादर के बीच हर कोई ठिठुरते और कांपते हुए यह कह रहा है कि बाप रे बाप, कैसे मिलेगी इस ठंड से राहत. राहत के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. जारी कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच बारिश की भी एंट्री हो गई है. सोमवार को शामली, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा में बूंदाबांदी के साथ कहीं- कहीं ओले भी पड़े.

सर्दी के सितम से प्रदेश में 11 लोगों की मौत
6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ फतेहपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. वहीं, सर्दी के सितम से प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो गई. इनमें महोबा में तीन, एक-एक चित्रकूट और बांदा के हैं. कानपुर देहात में दो और कानपुर शहर में तीन लोगों की मौत हुई है. बरेली में भी सड़क किनारे सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई.

32 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
घने कोहरे की वजह से लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, अयोध्या, अमेठी और आजमगढ़ में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई. बलिया, बहराइच, चुर्क, सोनभद्र और उरई में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. मंगलवार को मौसम विभाग ने 13 जिलों में भीषण ठंड और 32 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में फिर से बदलाव के संकेत हैं. मंगलवार से पश्चिम-उत्तर यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद तापमान गिरेगा. ठिठुरन भरी ठंड और मध्यम से घने कोहरे का दौर अगले तीन-चार दिनों तक ऐसे ही रहेगा.

More Articles Like This

Exit mobile version