UP weather: राजधानी लखनऊ में बदले हुए मौसम के बीच पारे में उतार-चढाव का क्रम जारी है. सोमवार को बादलों की मौजूदगी से धूप की तपिश कम रही और दिन व रात दोनों के तापमान में गिरावट देखने को मिली. इसी क्रम में सोमवार की देर रात बूंदा-बांदी का क्रम शुरु हो गया. जो रुक-रुककर मंगलवार को भी जारी रहा. कई इलाकों में बूंदा-बांदी का क्रम जारी है.
सोमवार को पूरे दिन बादलों की आवाजाही का क्रम बना रहा. इसी क्रम में देर रात करीब दो बजे बूंदा-बांदी शुरु हो गई. मंगलवार की भोर करीब पांच बजे फिर हल्की बारिश शुरु हो गई, जो कुछ देर बाद रुक गई. फिर दिन में करीब सवा दस बजे बूंदा-बांदी शुरु हो गई, जो दिन में साढ़े 11 बजे तक जारी रही.
मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को लखनऊ में दिन में बादल छाए रहेंगे. साथ ही रात के पारे में 3 डिग्री तक की उछाल और दिन के पारे में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट के आसार हैं.
बनी रहेगी बादलों की आवाजाही
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, नए विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. दिन का तापमान घटेगा और रात के पारे में उछाल आएगी.
26 से 28 के बीच बारिश के साथ ही बादलों की मौजूदगी से दिन के पारे में उल्लेखनीय गिरावट आएगी. इससे गलन व ठिठुरन में वृद्धि होगी. सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 23.7 डिग्री और रात का तापमान 0.8 डिग्री की गिरावट के साथ 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सोमवार को राजधानी के 6 वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से लालबाग की हवा लाल और अलीगंज व तालकटोरा की हवा नारंगी श्रेणी में यानी सेहत के लिए खराब देखने को मिली. गोमतीनगर, बीबीएयू और कुकरैल की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई.