UP Weather: अभी जारी रहेगी सर्दी की बेदर्दी, और बढ़ेगी गलन व ठिठुरन, जानें मौसम का अपडेट

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Weather: अभी सर्दी की बेदर्दी से राहत नहीं मिलेगी. राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल सर्दी से राहत के आसार नहीं है. गलन और ठिठुरन में और इजाफा होगा. रविवार शाम से सोमवार तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिलेगी.

इससे पहले शनिवार को घने कोहरे और पछुआ हवा संग कंपाने वाली सर्दी से लोग परेशान और बेहाल रहे. मौसम विभाग की ओर से शनिवार को भीषण सर्दी का अलर्ट रहा. कोहरे से लखनऊ में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक दृश्यता शून्य रही. रात के पारे में दो डिग्री की बढ़त रही, लेकिन गलन से राहत नहीं मिली.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से फिलहाल दो दिनों के लिए लखनऊ में कोहरे के घनत्व में कमी आने व सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. सोमवार के बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी और फिर से सर्दी बढ़ेगी.

राजधानी में एक्यूआई का हाल
. अलीगंज- 298 – नारंगी- खराब
. बीबीएयू- 144 – पीला- मध्यम
. कुकरैल – 150 – पीला- मध्यम
. तालकटोरा – 200 – पीला- मध्यम
. लालबाग- 274 – नारंगी- खराब
. गोमतीनगर- 212 – नारंगी- खराब

रैन बसेरों में ठंड से बचाव का रखें बेहतर इंतजाम: एके शर्मा
शनिवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए उचित उपाय करें. वर्चुअल समीक्षा बैठक में नगर आयुक्तों और नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रैन बसेरों में इंतजाम बेहतर रहे और अलाव की भी व्यवस्था हो.

More Articles Like This

Exit mobile version